G-KBRGW2NTQN भारतीय जनता पार्टी से बागी दर्शन लाल आर्य ने बढ़ाई प्रतिद्वंद्वियों की अटकलें – Devbhoomi Samvad

भारतीय जनता पार्टी से बागी दर्शन लाल आर्य ने बढ़ाई प्रतिद्वंद्वियों की अटकलें

रिपोर्ट .. सत्यप्रकाश ढौडियाल
घनसाली। घनसाली विधानसभा से दर्शन लाल आर्य( दास) के द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर घनसाली की जनता के सहयोग और समर्थन के साथ घनसाली शशि कांप्लेक्स में होटिलियर भाईयो के सम्मान में आज जनता से सीधा संवाद किया है और दर्शन लाल आर्य ने कहा कि घनसाली के 80% लोग विदेशों में या इस देश में होटलों में नौकरी करके अपने परिवार और अपनी आजीविका और आर्थिकी को संचालित करते हैं इस देश की अधिकतम आर्थिकी विदेशी करेंसी के द्वारा गढ़वाल की आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं होटलिय रो की विभिन्न सरकारों ने अनदेखी की है इनके लिए किसी भी प्रकार की कोई विशेष योजना व नीति नहीं है जिसके लिए उद्यमी दर्शन लाल विगत 2 सालों से निरंतर प्रयास कर रहे हैं और होट लियेर भाइयों के सम्मान में आज शशि कॉन्प्लेक्स में विशाल जनसभा संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया ।

जिसमें क्षेत्र की जनता के द्वारा दर्शन लाल को अपार जनसमर्थन आशीर्वाद मिला इसी परिपेक्ष में सच्चिदानंद ने अपने संबोधन में कहा के दर्शन लाल के सामाजिक कार्यों के देखते हुए कहा कि हम दर्शन लाल आर्य को विधायक बनने की शुभकामना के साथ चुनाव मैदान में है जिसके लिए जनता का निरंतर आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा ।

जो आज पंडाल में देखने को मिल है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सिर्फ दर्शन लाल ही सामाजिक सेवा के रूप में अग्रणी कार्य कर सकते हैं जो कि आज तक किसी पार्टी और किसी विधायक ने नहीं किया इस दौरान नरेंद्र सिंह रावत भजन सिंह रावत जिला पंचायत प्रतिनिधि ,प्रताप सिंह सजवान पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, विनोद रावत पोखर ,मीना नेगी पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, सच्चिदानंद सेमवाल इंजीनियर स्विट्जरलैंड,जे जोशी जी इंजीनियर अमेरिका और गंगा पवार पार्षद नगर पंचायत के अलावा सैकड़ों ग्रामीण कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे मुख्यतः आज के इस कार्यक्रम में जनता के सम्मुख होटल भाइयों की मेहनत और उनके कार्यों को उजागर करने के लिए विभिन्न लोगों ने अपने वक्तव्य रखे और अपना संबोधन में प्रताप सजवान ने कहा दर्शन लाल आर्य ने उस समय क्षेत्र की मदद की जिस समय कोई मददगार नहीं था कोविड के दौरान वह कार्य भी क्षेत्र के विधायक के द्वारा और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नहीं करने दिया और उस पर भी रोक लगाई गई जिसका हम आज भी कटाक्ष करते हैं और कहां की योग्य प्रत्याशी को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा टिकट न देने के कारण हम अपनी टीम के साथ दर्शन लाल का तन मन धन से समर्थन दिया है और निष्पक्ष रुप से दर्शन लाल जी जनता के आशीर्वाद से घनसाली के विधायक निर्वाचित होंगे।
, पार्टी की सही रीति और नीति न होने के कारण बीजेपी के 50% से भी अधिक कार्यकर्ता समर्थक दर्शन लाल के साथ देने चल पड़े और दर्शन लाल को विधायक बनाने की कोशिश में गांव गांव प्रचार अभियान में जुट पड़े हैं ।इसी क्रम में मंच के संबोधन महिलाओं की पीड़ा को उजागर कर उजागर करते हुए महिलाओं पर आरोप लगाया और कहा बीजेपी में महिलाओं का किसी भी तरह का सम्मान नहीं है । जिसकारण भारतीय जनता पार्टी से बागी दर्शन लाल आर्य ने बढ़ाई प्रतिद्वंद्वियों की अटकलें

विधानसभा घनसाली से निर्दलीय प्रत्याशी दर्शन आर्य के समर्थन में जनसैलाब लगातार जुड़ता जा रहा है भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर दर्शन लाल आर्य ने निर्दलीय चुनाव लड़ कर विधानसभा घनसाली मे चुनावी जंग को रोमांचक बना दिया है। भारतीय जनता पार्टी से नाराज कार्यकर्ता भी दर्शन लाल आर्य के समर्थन में जुड़ते जा रहे हैं वही भारतीय जनता पार्टी में पूर्व मंडल अध्यक्ष के पद पर रहे प्रताप सिंह सजवाण ने विधायक शक्ति लाल शाह के कार्यों को लेकर तीखे तंज से उनका कहना था कि शक्ति लाल शाह की राजनीति कुछ चुनिंदा लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है उनके कहने के अनुसार कार्य होते हैं जिस कारण घनसाली विधानसभा का विकास नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *