G-KBRGW2NTQN पिकनिक मनाने आए युवक की नहर में डूबने से मौत – Devbhoomi Samvad

पिकनिक मनाने आए युवक की नहर में डूबने से मौत

देहरादून। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बीजापुर डैम आए युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। नहर से निकाल कर उसे कोरोनेशल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। कैंट पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही की।
कैंट पुलिस के अनुसार आज दोपहर स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बीजापुर डैम के पास स्थित नदी में एक युवक चित अवस्था में पड़ा है।
सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां नदी किनारे एक युवक पड़ा हुआ था। उसके दोस्त मोहित कुमार निवासी ग्राम गुड्डी नयागांव पटेल नगर , शैलेंद्र राणा निवासी ग्राम सुनारा पोस्ट नव गांव उत्तरकाशी, मनदीप निवासी ग्राम जीवा रेडी शिमला बायपास रोड, आशीष अस्वाल निवासी शताब्दी एनक्लेव जोगीवाला और भगवान सिंह निवासी यमुना कॉलोनी मौके पर मौजूद थे। दोस्तों ने लेटे हुए युवक की पहचान अमित कुमार (34) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी प्रायमरी स्कूल भूड़ महोलिया खटीमा उद्यम सिंह नगर के रूप में की। दोस्तों ने पुलिस को बताया कि सभी आपस में दोस्त हैं ।
आज रविवार के दिन सभी दोस्त दिन में बीजापुर डैम में घूमने के लिए आए थे। सभी बीजापुर डैम की नहर में नहा रहे थे । तभी नहाते नहाते अमित कुमार नहर में खो गया। उन्होने तुरंत बीजापुर डैम में स्थित कर्मचारियों को सूचना दी। बीजापुर डैम के कर्मचारियों ने डैम का चैनल गेट खोला। चैनल गेट से लगभग 20 फीट नीचे अमित कुमार बह कर आया। जिसे उन्होंने नदी से बाहर निकाल कर नदी के किनारे रखा। पुलिस ने आपातकालीन सेवा 108 को बुलाकर अमित कुमार को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया। कैंट पुलिस मामले में जरूरी कानूनी कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *