G-KBRGW2NTQN शादी विवाह समारोह एवं मेहंदी कार्यक्रम में कॉकटेल पार्टी का बहिष्कार – Devbhoomi Samvad

शादी विवाह समारोह एवं मेहंदी कार्यक्रम में कॉकटेल पार्टी का बहिष्कार

 सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली।
विकासखंड भिलंगना के ग्राम पंचायत चानी बासर में शादी विवाह समारोह एवं मेहंदी कार्यक्रम में कॉकटेल पार्टी का बहिष्कार लागू किया गया है। जिसके कारण लगातार तीन विवाह समारोह में मेहंदी कार्यक्रम बड़ी सादगी के साथ बिना किसी नशा व कॉकटेल पार्टी /शराब के संपन्न की गई। इसमें 13अप्रैल को श्री मूर्ति लाल श्रीयाल के सुपुत्र की शादी,15 अप्रैल को श्री सुंदरलाल श्रीयाल की सुपुत्री की शादी एवं 20 अप्रैल को श्री विजय श्रीयाल के सुपुत्र की मेहंदी/शादी मे बिना किसी नशे ,कॉकटेल पार्टी के संपन्न हुई । जिसकी बासर, बूढ़ाकेदार, विनयखाल क्षेत्र में बड़ी चर्चा है और अन्य गांव के लोगों के लिए भी सीख का कारण बन रही है।
अन्य ग्राम वासियों के द्वारा द भी इस प्रकार से विवाह समारोह में आयोजन में नशा मुक्ति का निर्णय लिया है। इससे पूर्व भी मैकोट के आश्रित के भाई की सादी में भी मेहंदी में दारू नहीं परोशी गई जो कि केमार आरगड पट्टी के प्ररेणा का कारण बनी है । चानी के महावीर श्रीयाल, कुलदीप श्रीयाल, शूरवीर श्रीयाल द्वारा जानकारी दी गई कि अपनी बस्ती में भविष्य में किसी भी सामाजिक कार्य सादी चूड़ा क्रम ओर पार्टी में नशा पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। शादी/ मेहंदी में विनोद श्रीयाल, बॉबी प्रकाश श्रीयाल, राजमोहन श्रीयाल, उत्तम लाल (पूर्व प्रधान), मुकेश, प्यारेलाल, महावीर धनियाल, सोनी, विरेन्द्र नगवाण आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *