G-KBRGW2NTQN रुद्रप्रयाग नगर में एक मई से वन वे ट्रैफिक – Devbhoomi Samvad

रुद्रप्रयाग नगर में एक मई से वन वे ट्रैफिक

रूद्रप्रयाग। आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए नगर में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए एक मई से वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इसके लिए पुलिस व्यापारियों के साथ ही स्थानीय लोगों को जागरूक कर रही है। शुक्रवार को नगर में फुटपाथ और नालियों पर रखे सामान को हटाने के लिए नगर पालिका और पुलिस ने बाजार का निरीक्षण किया।
6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका सक्रिय हो गए हैं। नगर में जाम न लगे इसके लिए 1 मई से वन वे ट्रेफिक व्यवस्था शुरू होगी। जबकि बाजारों में वाहनों के पार्क पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। सड़क किनारे अनियोजित दोपहिया वाहनों को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापारियों को निर्देश दिए गए हैं कि फुटपाथ और नालियों के ऊपर सामान न रखें। इससे पैदल चलने वाले लोगों को आवाजाही में दिक्कतें होंगी।
इसके साथ ही फुटपाथ को पूरी तरह खाली रखा जाए। वहीं 1 मई से नगर में केदारनाथ तिराहे से चौपहिया वाहन बाजार में प्रवेश नहीं करेगा। गौचर से आने वाले वाहनों को बाईपास से गुरजना होगा। वन वे ट्रेफिक व्यवस्था का हर किसी को पालन करना होगा। कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि 1 मई से वनवे ट्रेफिक व्यवस्था पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी। चारधाम यात्रा के सफल संचालन में सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *