सीएम ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया’
देहरादून। एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन आखिरकार उत्तराखंड को मिल गई है। केंद्र सरकार ने एचएमटी की जमीन उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित कर दी है। इस संबंध में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार रानीबाग और हल्द्वानी स्थित एचएमटी की 45.33 एकड़ भूमि उत्तराखंड सरकार को 72 करोड़ 02 लाख 10 हजार रूपये के रिजर्व प्राईस पर हस्तांतरित की गई है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एचएमटी की भूमि उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया गया है। यह मामला काफी लम्बे समय से लम्बित था।अब प्रदेश सरकार को भूमि हस्तांतरित हो गई है।इसका उपयोग प्रदेश के हित में और प्रदेश के विकास हेतु किया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसके लिये अनुरोध किया था। साथ ही अगस्त माह में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय के साथ बैठक में भी इस बात को उठाते हुए एचएमटी की इस भूमि उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित किये जाने का अनुरोध किया था।