छात्राओं को भेजे अश्लील मैसेज, शिक्षक गिरफ्तार
भल्ला कालेज प्रधानाचार्य ने कराया था मुकदमा
शिक्षक को सहारनपुर से बहन के घर से दबोचा
हरिद्वार। पुलिस ने छात्राओं का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने और अश्लील मैसेज भेजने के आरोपित भल्ला कालेज के निलंबित शिक्षक को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पीबी म्युनिसिपल इंटर भल्ला कालेज मायापुर के प्रधानाचार्य ने 17 नवम्बर को शिक्षक सुनील कुमार के खिलाफ छात्राओं का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने तथा अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया था। नगर निगम आयुक्त ने आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर भल्ला कालेज के प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकों के बयान दर्ज किये।
जांच में आरोपित शिक्षक द्वारा छात्राओं को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजकर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने की पुष्टि हुई। पुलिस के अनुसार कई पीड़ित छात्राएं इतने अवसाद में हैं कि बयान देने तक की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस ने आरोपित शिक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित सुनील कुमार सामने नहीं आया और पुलिस से छिपता रहा। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपित शिक्षक सुनील कुमार को उसकी बहन के घर सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार लाकर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।