उत्तरांचल विवि ने ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम किए शुरु
देहरादून। उत्तरांचल विविद्यालय ने यूजीसी मान्यता प्राप्त ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम का शुभारंभ किया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) की उपस्थिति में डिग्री प्रोग्राम का शुभारंभ किया। विवि के चांसलर जितेंद्र जोशी ने कहा कि विविद्यालय छात्रों को किफायती दर पर वि स्तरीय स्वीकृत पाठय़क्रम के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तरांचल विवि ने ऑनलाइन लर्निग मोड के तहत मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन और बैचलर ऑफ आर्ट्स प्रोग्राम की पहल की है।
यूजीसी की नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रदान की गई डिग्रियों को पारंपरिक मोड के माध्यम से प्रदान की जाने वाली डिग्रियों के समकक्ष माना जाएगा।
इस मौके पर कुलपति डा. धरम बुद्धि, प्रो वाइस चांसलर डा. राजेश बहुगुणा, कार्यकारी निदेशक डा. अभिषेक जोशी आदि मौजूद थे।