बेटी की शादी के लिए बनाए गहने तथा लाखों की नकदी भी ले उड़ी
मंगलौर। चार बच्चों की मां एक विधवा पर प्रेम का ऐसा भूत चढ़ा की बेटी की शादी से मात्र दस दिन पूर्व प्रेमी संग फरार हो गई जाते समय बेटी की शादी के लिए बनवाए गए सोने चांदी के आभूषण तथा घर में रखी लाखों रुपए की नकदी भी साथ ले गई पीड़ित परिवार ने काफी खोजबीन की लेकिन जब उसका कोई पता नहीं लगा तो पुलिस को तहरीर दी गई है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई की करीब एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। बताया कि उसके भाई की चार संताने हैं तथा उसकी पत्नी भी अपने बच्चों के साथ रह रही थी लेकिन पिछले काफी समय से क्षेत्र के ही एक युवक के साथ उसका मेलजोल चल रहा था। तहरीर में बताया गया कि उसकी बड़ी बेटी का विवाह 14 दिसंबर को होना था इसके लिए घर में सभी प्रकार की तैयारियां चल रही थी। बेटी की शादी में देने के लिए सोने चांदी के आभूषण तैयार कराए गए थे साथ ही घर में करीब एक लाख रुपए की नकदी भी रखी हुई थी।
शनिवार की रात को चार बच्चों की मां अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई सुबह जब परिजनों ने देखा तो वह घर पर नहीं थी काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला बाद में परिजनों ने क्षेत्र के उस युवक पर संदेह जाहिर किया जो कि लगातार घर में आता जाता था परिजन उसके घर पहुंचे तो पता चला वह भी घर से फरार है। घर में रखे आभूषण व नकदी भी घर से गायब पाई गई। पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को एक नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।