गैर हाजिर चल रहे 61 डाक्टरों की सेवा समाप्त
पिछले लंबे समय से डय़ूटी से थे नदारद, नोटिस के बाद भी नहीं दी तैनाती
देहरादून। पिछले लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे पीएमएचएस संवर्ग के 61 डाक्टरों की सेवा समाप्त कर दी गई है। इनमें 43 डाक्टर नॉन बांडेड श्रेणी के और 18 डाक्टर बांडेड श्रेणी के हैं। बांडधारी चिकित्साधिकारियों में महिला डाक्टरों की संख्या अधिक है। राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद शासन के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग ने इन चिकित्साधिकारियों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि बांडधारी चिकित्साधिकारियों को अपनी तैनाती स्थल पर योगदान देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इस बावत स्वास्थ्य महानिदेशक को आदेश किया गया है कि संबंधित बांडधारी डाक्टरों को नोटिस जारी कर कहा जाए कि वह अपने तैनाती स्थल पर एक सप्ताह के अंदर योगदान देना सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं करने पर बांड शतरे के अनुसार उनसे धनराशि वसूलने की कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल, अलग जनपदों में स्थित जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात 61 चिकित्साधिकारी पिछले छह माह से अनुपस्थित चल रहे थे। इन डाक्टरों को संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को डय़ूटी ज्वाइन करने के लिए नोटिस भी जारी किए गए थे। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने ना ही डय़ूटी ज्वाइन की और ना ही कोई प्रत्युत्तर दिया। जिसके बाद अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर की ओर से गैर हाजिर चल रहे इन चिकित्साधिकारियों की सेवा समाप्ति करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अनुपस्थिति की अवधि से इन चिकित्साधिकारियों की सेवा समाप्ति मानी जाएगी।