शनिवार को पासपोर्ट मेले का आयोजन
देहरादून। 24 दिसम्बर को प्रदेश की राजधानी देहरादून सहित कई जिलों के पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसकी पूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
इसकी जानकारी देते क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि आवेदकों द्वारा पासपोर्ट आवश्यकताओं की समय पर पूर्ति तथा अपॉइमेंट चक्र कम करने हेतु पासपोर्ट सेवा केन्द्र हाथीबडकला तथा छह पीओपीएसके अल्मोडा, नैनीताल, काठगोदाम, रूद्रपुर, रूडकी तथा श्रीनगर में 24 दिसम्बर को पासपोर्ट मेला आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आवेदकों को सामान्य श्रेणी के अन्तर्गत पासपोर्ट आवेदन पत्र जमा करने के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करना होगा तथा इसके लिए आवेदक को पासपोर्ट सेवा केन्द्र आने से पूर्व अपना आवेदन ऑनलाईन के माध्यम से वेबसाईट पर लॉगइन कर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरकर एवं पासपोर्ट फीस का भुगतान ऑनलाईन डेबिट, व्रफैडिट कार्ड के माध्यम से या इन्टरनेट बैंकिंग की सहायता से करने के पश्चात अपना अप्वाइमेंट शीट के साथ आना होगा।
आवेदक को आवेदन पत्र की प्रव्रिफया जैसे बायोमैट्रिक प्रव्रिफया द्वारा उंगलियों के निशान तथा फोटो खिंचवाने के लिए पासपोर्ट मेले में स्वंय अपनी अप्वांइमेंट शीट के प्रिंट आउट सभी दस्तावेजो की मूल प्रतियों एवं उसकी फोटो प्रतियों को लेकर सेवा केन्द्र में उपस्थित होना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि 24 को जारी होने वाली नियुक्तियां नये आवेदकों के साथ उन आवेदकों के लिए भी उपलब्ध होंगी जो अपना आवेदन पुनर्निधारित प्रीपोन करना चाहते हैं।