केदारनाथ हाईवे पर स्कूटी दुर्घटना में युवक की मौत
अगस्त्यमुनि। केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा के पास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार एक स्कूटी ऊखीमठ से रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थी कि बांसबाड़ा में स्कूटी हाईवे पर रपट गई, जिससे स्कूटी सवार ऊखीमठ निवासी रघुवीर लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हरीश को हल्की चोट आई। सूचना पर 108 वाहन सेवा मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।