G-KBRGW2NTQN सिलगढ़ महोत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज – Devbhoomi Samvad

सिलगढ़ महोत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज

 महोत्सव के पहले दिन स्थानीय महिला मंगल दल व स्कूली छात्रों के कार्यक्रमों की धूम
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली के सिलगढ़ पट्टी में लगने वाले सिलगढ़ महोत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया है। तीन दिवशीय मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने किया। मेला के प्रथम दिन सिलगढ़ पट्टी की महिला मंगल दल जैली, पाली, महरगांव, टाट, जनता इंटर कालेज देविधार मोलखचोरी, राजकीय इंटर कालेज तैला, नागराजा चिल्डन एकेडमी तैला, राजकीय इंटर कॉलेज कंडाली के अलावा लोकगायक आरती रावत व गीत गंगा टीम के मां इन्द्रसेनी, कूष्माण्डा देवी के जागर, मां मठियाना जागर ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भूमि का भूमियाल नागराजा देवता की स्तुति सहित अन्य कार्यक्रमों की धूम रही। सिलगढ़ विकास समिति ने मुख्य अतिथि से राजकीय इंटर कॉलेज तैला सिलगढ़ के प्रांगण का सुधारीकरण व चारदीवारी निर्माण करने की मांग की। मुख्य अतिथि ने समिति की मांग को स्वीकार करते हुए जिला पंचायत की ओर से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।

इस मौके पर वीर सिंह रावत, ओम प्रकाश बहुगुणा, दर्मियान जख्वाल, जिलापंचायत सदस्य कंडाली कुसुम देवी, प्रधान तैला बिना गोस्वामी, शेरू मिस्त्री, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुमंडी सतेंद्र कण्डारी, .पाल सिंह पंवार, मगना नन्द भट्ट, यशवीर चौहान, पूर्व प्रधान मेहरवान सिंह, नरेश भट्ट, विनोद कण्डारी, दीपक रावत, विजयपाल सिंह, शूरवीर सिंह, हयात सिंह, दर्शन विष्ट, सतीश भट्ट, यशपाल सिंह, कमल सिंह रावत, गोकुल सिंह, जयेंद्र भण्डारी, सुरेंद्र चमोली सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *