G-KBRGW2NTQN छात्रों के द्वारा मतदान दिवस पर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली – Devbhoomi Samvad

छात्रों के द्वारा मतदान दिवस पर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली। राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के छात्रों के द्वारा आज विद्या मंदिर इंटर कॉलेज घनसाली के प्रांगण से हनुमान मंदिर होते हुए घनसाली बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली का आयोजन कर नए मतदाताओं को जागरूक करने और अपना नाम मतदाता सूची में लिखाने के लिए प्रेरित किया गया है।

जिसके चलते सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा रैली का आयोजन किया गया।
मतदाता दिवस के उपलक्ष पर लोगों को प्रोत्साहित करते हुए मतदान के महत्व लिए उत्साहित किया गया ।

इस दौरान के विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीतपाल सिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप डंगवाल,सत्य प्रकाश नेगी, देवीप्रसाद भट्ट एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन बच्चों की 18 साल उम्र पूरी गई वे अपना नाम मतदाता सूची में लिखा कर देश के जागरूक नागरिक के रूप में मतदान कर सकते हैं। साथी संदेश दिया अपने आसपास के लोगों को भी इस महान कार्य के लिए प्रोत्साहित करें , इसके साथ उन्होंने बताया कि अभी विद्यालय के द्वारा 18 साल उम्र पूरी कर चुके बच्चों को मतदाता सूची में नाम लिखवाने के लिए विद्यालय में सफल प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *