जनपद के 34 परीक्षा केंद्रों में 7 हजार 965 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
नई टिहरी।
राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की लिखित परीक्षा-2022 अन्य जनपदों के साथ जनपद टिहरी गढ़वाल में दिनांक 12 फरवरी, 2023 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 01 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा हेतु जनपद में 34 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा के सफल सम्पादनार्थ
एसडीएम टिहरी को नोडल अधिकारी, एसडीएम नरेंद्रनगर को अपने परगना क्षेत्रान्तर्गत जोनल मजिस्ट्रेट तथा 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किये गए हैं।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत 34 परीक्षा केंद्रों में 7 हजार 965 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। गोपनीय परीक्षा सामग्री को कोषागार से प्राप्त करने से लेकर परीक्षा केंद्रों में हस्तगत कराये जाने तथा परीक्षा समाप्ति पर पोस्ट ऑफिस में जमा करने तक को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 12 फरवरी , 2023 को आयोजित परीक्षा को निष्पक्षता एवं सुचारू रूप से सम्पन कराये जाने तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं, जो परीक्षा केन्द्रो एवं उनके आस-पास की 200 मीटर की परिधि के क्षेत्रान्तर्गत लागू होगें।
परीक्षा समाप्ति के पश्चात परीक्षा संबंधी गोपनीय पैकेट्स को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार को भेजा जाएगा, इस हेतु अधीक्षक डाकघर टिहरी प्रखंड नई टिहरी को इस कार्य के लिए मुख्य पोस्ट ऑफिस नई टिहरी एवं डाकघर नरेन्द्रनगर के संबंधित स्टाफ (चार डिस्पेज काउन्टर) की उपस्थिति सहित खोलने को कहा गया है।
इसके साथ ही कंट्रोल रूम बनाने, तीन सदस्यीय उडनदस्ता टीम बनाने तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवथापकों द्वारा सम्पादित की जाने वाली कार्यवाही से संबंधितों को अवगत कराए जाने हेतु पूर्व में ही बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।