G-KBRGW2NTQN ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान फलई निवासी कुलदीप भंडारी शहीद – Devbhoomi Samvad

ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान फलई निवासी कुलदीप भंडारी शहीद

आज होगा पैतृक घाट विजयनगर में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के फलई निवासी 35 असम रायफल्स सिलांग में तैनात हवलदार कुलदीप सिंह भंडारी ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। महज, 42 वर्ष की आयु में देश की सेवा करते हुए भंडारी शहीद हुए। उनके शहीद होने की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। आज उनके पैतृक घाट विजयनगर में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना है कि कुलदीप एक बहुत ही मिलनसार मुदुभाषी नेक दिल इंसान था और सबकी मदद करने में सबसे आगे रहा करता था। वह अपने पीछे बूढ़ी मां, धर्मपत्नी के साथ ही दो बच्चों को छोड़ गया है। कुलदीप के शहीद होने की खबर सुनने के बाद से फलई गांव में सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीण हरीश गुसांई, विजयपाल, महेन्द्र राणा, कमलधार तड़ियाल, महेन्द्र राणा, श्रीधर प्रसाद भट्ट, सव्रेर दत्त भट्ट, कुंवर सिंह रावत, रमेश राणा, राकेश कंडारी, प्रताप सिंह राणा ने कुलदीप के शहीद होने पर दुख जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *