G-KBRGW2NTQN भारी बारिश की चेतावनी पर अलर्ट जारी – Devbhoomi Samvad

भारी बारिश की चेतावनी पर अलर्ट जारी

रूद्रपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक-04, 05 व 06 जून को कुमायूं क्षेत्र के जनपदो मे भारी वर्षा होने की सम्भावना तथा मैदानी क्षेत्रों मे झक्कड (50-60 किमी प्रति घंटा) की सम्भावना व्यक्त की गई है। ऐसे मे जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियो उप जिलाधिकारियांे, पुलिस अधीक्षको को निर्देश दिये है कि किसी भी आपदा, दुर्घटना की स्थिति मे त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओ का तत्काल आदान-प्रदान किया जाए। प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन मे नियंत्रण बरता जाए, आपदा प्रबन्धन प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट मे रहेंगे। एनएच, पीडब्लूडी, पीएमजीएसवाई, एडीबी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा मे उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों मे बने रहेंगे। समस्त चैकीध्थानें भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट मेें रहेंगे। समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपालकालीन परिचालन कक्ष के दूरभाष नम्बर 05944-250719, 250250 फैक्स नम्बर 05944-250103, टोल फ्री नम्बर 1077 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे। उक्त अवधि मे किसी भी अधिकार कर्मचारी के मोबाईल नम्बरध्फोन स्विच आॅफ नही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *