सोमवार को 56 नए मामले। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1411 पहुंचा
उत्तराखंड।सोमवार को 56 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें बागेश्वर दो, चंपावत दो, चमोली एक, देहरादून छह, हरिद्वार नौ, नैनीताल एक, पौड़ी गढ़वाल चार, रुद्रप्रयाग दो और टिहरी के 28 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही 135 स्वस्थ हुए लोगों को डिस्चार्ज किया गया। प्रदेशभर में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1411 पहुंच गया है, जिसमें 714 केस एक्टिव हैं। वहीं, 14 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। इतना ही नहीं क्वारंटाइन सेंटरों में मौतों के मामले भी लगातर बढ़ रहे हैं। सोमवार को दिल्ली से लौटे एक शख्स की क्वारंटाइन में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। उत्तराखंड में 55 राज्य कंटेनमेंट जोन हैं, जिसमें देहरादून में 23, हरिद्वार में 21, पौड़ी में दो, टिहरी में आठ और ऊधमसिंह नगर में एक कंटेनमेंट जोन है।