अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कालेज जाजल, टि0ग0के स्टाफ की नई पहल : पूर्व सैनिक का किया सम्मान
सत्यप्रकाश ढौंडियाल
टिहरी गढ़वाल।
जाजल में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार शौर्य दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष पर सैनिक सम्मान कार्यक्रम से पूर्व आज प्रथम चार वादनों में शिक्षण कार्य करवाया के बाद मध्यांतर के उपरांत आज के समानित अतिथियो के रूप में पूर्व सैनिक श्री धर्म सिंह मंद्रवाल ग्राम- चिडियाली, (6th bt. गढ़वाल राइफल) एस0 एम0सी0 अध्यक्ष श्री धूम सिंह मंद्रवाल, एवं पी0 टी0 ए0 अध्यक्ष श्री दयाल सिंह भण्डारी नियत समय पर विद्यालय पहुंचे और (पूर्व सैनिक श्री कुंवर सिंह असवाल ग्राम – बसुई विषम भौगोलिक परिस्थिति एवं प्रतिकूल स्वास्थ्य के कारण कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पाए।
एन0सी0सी0 कैडेट्स एवं अन्य छात्र – छात्राओं के सहयोग से बैठक व्यवस्था एवं अन्य तैयारियां पूर्ण कर प्रधानाचार्य श्री पी0के0 त्रिवेदी ने सभी आगंतुक अतिथियों को ससम्मान मुख्य सभागार तक लाये और मंच पूर्व सैनिक श्री धर्म सिंह मंद्रवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया साथ ही सभी अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया।
लक्ष्मण सिंह रावत ने शौर्य दिवस की पृष्ठभूमि पर भारतीय सैनिकों के गौरवमयी इतिहास एवं अदम्य साहस के बारे में बताते हुए भूमिका रखी तथा विद्यालयी परम्परा के अंतर्गत आज के कार्यक्रम की रूपरेखा रखी । प्रभातकांत दिवेदी प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत सम्बोधन के माध्यम से श्री मंद्रवाल एवं अन्य उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और सभी छात्र छात्राओं से अपेक्षा की गई कि सैनिकों की भांति अनुशासित जीवन जीते हुए कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्यों की ओर एकाग्रता से बढ़ते रहें।
तत्पश्चात कक्षा 12 की कु0 प्रियांशी के सम्बोधन और कारगिल शहीदों की याद में कविता पाठ किया गया। इसी क्रम में कु0 अंशिका, अनुराग एवं कशिश द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कैडेट्स शिवानी, सिमरन एवं साथियों द्वारा एन0सी0सी0 गीत हम भारतीय हैं गाकर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। कु0 निधि, नैंसी ,कु0 पायल, शिवानी हटवाल एवं अन्य छात्र छात्राओं द्वारा सैनिकों के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किये गए।
ए0एन0ओ0 लेफ्टिनेंट भूपेंद्र सिंह सैनी द्वारा सैनिकों के जीवन संघर्ष अनुशासन कर्मठता सैनिकों के सामने आने वाली कठिनाइयों और एन0 सी0 सी0 का छात्र जीवन मे महत्व इन सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। लक्ष्मण सिंह रावत द्वारा प्रसिद्ध कवि डॉ0 हरिओम पंवार की कारगिल शहीदों को समर्पित कविता का वाचन भी किया गया है।
इस दौरान एस 0एम0सी0 अध्यक्ष धूम सिंह मंद्रवाल ने कारगिल संघर्ष और विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाने के सम्बंध में अपने विचार व सम्बोधन में रखे और छात्र छात्राओं से देशभक्ति का जज्बा प्रत्येक रूप में हर क्षण अपने मन मे बनाये रखने की बात कही गई।
विद्यालय परिवार द्वारा पूर्व सैनिक धर्म सिंह मंद्रवाल को अंग वस्त्र (शाल) भेंट कर एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पूर्व सैनिक धर्म सिंह मंद्रवाल ने अपने सेना में विभिन्न स्थानों पर की गई सेवाओं का जिक्र करते हुए अपने अनुभव छात्र छात्राओं के साथ साझा किए और आज के कार्यक्रम में आमंत्रण हेतु विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पी0टी0ए0 अध्यक्ष भण्डारी ने अपने सम्बोधन में विद्यालय गतिविधियों एवं परम्पराओं को सबके सम्मुख रखा और छात्र छात्राओं से कठिन परिश्रम करते हुए विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करने की अपेक्षा की गई। साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रमो को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक बताते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।
वर्षा की अधिकता के कारण प्रभात फेरी का आयोजन नही किया जा सका।
कार्यक्रम संचालन : लक्ष्मण सिंह रावत
छायाचित्र संकलन: श्री संदीप कुमार इस दौरान पीयूष कुमार अवस्थी, दिनेश सिंह रावत, शीशपाल सिंह भण्डारी, प्रमोद पैन्यूली, सन्दीप कुमार, बी0के0 सिंह,नीरज कुमार सिंह, श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती रजनी लखेड़ा एवं दिनेश सिंह सजवाण आदि कई लोग मौजूद रहे।