पौड़ी। पौड़ी शहर में आवारा कुत्तों के एक झुण्ड ने एक पांच वर्षीय बच्ची को बुरी तरह नोच डाला। शोर सुन आस-पास के लोगों ने किसी तरह बच्ची को उनके चंगुल से छुड़ाया, लेकिन तब तक वे बच्ची को बुरी तरह नोच चुके थे। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे श्रीनगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया।
पौड़ी शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों से हर कोई खौफजदा है। सोमवार सुबह घर के पास खेल रही एक पांच वर्षीय बच्ची को आवारा कत्तों के झुण्ड ने घेर लिया। बच्ची उस वक्त अकेली बताई जा रही है। कुत्तों ने बच्ची को घेर कर उसे बुरी तरह नोचना शुरू कर दिया। बच्ची का चिल्लाना सुन आस-पास के लोग वहां पहुंचे, तब तक कुत्ते बच्ची के शरीर पर कई जगह काट चुके थे। आनन-फानन में बच्ची को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची की गले की एक नस कुत्तों के हमले में कट गई थी जिसके उपचार के लिए उसे श्रीनगर बेस चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद आम आदमी में नगर पालिका के खिलाफ रोष दिखाई दिया। कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए पालिका के पास कोई ठोस समाधान न होने से लोग आतंकित हो उठे हैं।
पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कुत्तों को मारने पर प्रतिबंध है। शहर के आस पास स्थान उपलब्ध न होने के कारण डाग हाउस निर्माण की कार्यवाही भी नहीं हो पाई है। उन्होंने इस घटना पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि घायल बच्ची की मदद के लिए वे हर संभव सहायता उपलब्ध करायेंगे, वे स्वयं चिकित्सालय में उपस्थित रहकर उसके उपचार के लिए चिकित्सकों से संपर्क में बने हुए हैं।