G-KBRGW2NTQN सीएम के निर्देश पर उनके पूर्व निजी सचिव समेत सात लोगों पर ठगी का मुकदमा – Devbhoomi Samvad

सीएम के निर्देश पर उनके पूर्व निजी सचिव समेत सात लोगों पर ठगी का मुकदमा

पंजाब के नेता की शिकायत पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एसएसपी को इस मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए
देहरादून। पंजाब के भाजपा नेता की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निर्देश  पर उनके एक पूर्व निजी सचिव व सात अन्य लोगों पर ठगी का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। असल में पंजाब के बीजेपी नेता ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव प्रकाश चंद उपाध्याय समेत सात लोगों पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाया था।

उनका आरोप था कि पूर्व निजी सचिव ने उन्हें सरकारी टेंडर दिलाने और दवा सप्लाई का काम दिलाने का झांसा देकर 3.42 करोड़ रुपये से ज्यादा ठग लिए, इसमें पटियाला के कई भाजपा नेता शिकार हुए हैं। पटियाला जिले के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पिछले साल मुख्यमंत्री कार्यालय में उनके निजी सचिव प्रकाश चंद उपाध्याय से मिले थे। उपाध्याय से उनकी दोस्ती हो गई।

इस बीच उपाध्याय ने संजीव से कहा, वह उन्हें कई तरह के सरकारी काम दिला सकते हैं। इसके लिए अन्य साथियों की तलाश करनी होगी। संजीव ने उनकी बात पर विास कर अपने कारोबारी दोस्तों से संपर्क किया। उनकी कुछ दवा सप्लाई और निर्माण संबंधी फर्म थीं।आरोप है उपाध्याय ने उनसे विभिन्न कामों के लिए अलग-अलग तारीखों पर 3.42 करोड़ रुपये ले लिए। यह रकम कभी उन्होंने सचिवालय के पास ली तो कभी विधानसभा के पास इसके बाद भी कई बार मुलाकात विधानसभा और सचिवालय में होती रही।

उपाध्याय से वह जब भी मिलते, उनके हाथ में इन कामों से संबंधित फाइलें होती थीं। उन्हें झांसा दिया जाता था कि इन फाइलों पर कुछ हस्ताक्षर की जरूरत है और आपका काम हो जाएगा। इस पर विास करते हुए वह पैसे देते चले गए। लेकिन, काम कुछ नहीं हुआ। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो इस साल मार्च में देने का वादा किया गया। लेकिन, मार्च में उन्होंने बात टाल दी। उसके बाद उपाध्याय ने संजीव और उनके साथियों को घर बुलाया और उन्हें 30 लाख रुपये का चेक दिया जो उनके नौकर शाहरुख के नाम का था।

इस चेक को उन्होंने बैंक में जमा किया लेकिन वह बाउंस हो गया। लेकिन पूर्व निजी सचिव उपाध्याय ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए पीड़ितों पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया। जिस दिन उन्हें चेक देने के लिए घर बुलाया, उसी दिन उन पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद सभी पीड़ित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास पहुंचे और अपनी बात उन्हें बताई।

सीएम धामी ने एसएसपी को इस मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके बाद पूर्व निजी सचिव उपाध्याय के साथ उनके साथी सौरभ शर्मा उर्फ सौरभ वत्स निवासी पाम सिटी, उसकी पत्नी नंदिनी, महेश माहरिया, रौनक महारिया, अमित लांबा और शाहरुख खान भी थे। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *