होमस्टे में रुड़की के पर्यटक की हत्या
पलंग के नीचे खून से लथपथ पड़ा मिला युवक
मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव के निकट एक होमस्टे में रुड़की से आए पर्यटक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपिल चौधरी उम्र (24) अपने मित्रों के साथ मसूरी घूमने आया था। वह अपने दोस्तों के साथ भट्टा गांव के एक होम स्टे में रूके थे। सुबह जब होटल कर्मियो ने कमरे का दरवाजा खोला तो पलंग के नीचे युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना होटल स्वामी ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
बताया जा रहा है युवक केसाथ उनका दोस्त और एक युवती भी थी, जो फरार बताए जा रहे है। उनके जाने की भनक होटल कर्मियों को भी नहीं लगी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सीओ मसूरी अनिल जोशी व एसएसआई गुमान सिंह नेगी भी घटना की जानकारी ली।