G-KBRGW2NTQN राह चलती युवती के अपहरण का प्रयास, फायरिंग की – Devbhoomi Samvad

राह चलती युवती के अपहरण का प्रयास, फायरिंग की

कार के नंबर के जरिए की जा रही बदमाशो की तलाश 
देहरादून। 
बीते रोज तड़के करीब तीन बजे राह चलती एक युवती को कार सवार बदमाशों ने उठाने का प्रयास किया। इस दौरान कार में बैठे बदमाशों ने फायरिंग भी की। युवती के शोर मचाने पर कार सवार बदमाश आईएसबीटी की ओर भाग गए। युवती की शिकायत पर पटेल नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार के नंबर के जरिए बदमाशों की तलाश की जा रही है।
 मूल रूप से टिहरी गढ़वाल गजा की रहने वाली काजल नेगी ने पुलिस को बताया कि वह प्रिंस चौक के पास रहती है । बीते रोज तड़के करीब तीन बजे वह राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने से अपने दोस्त के घर जा रही थी। इसी दौरान अचानक एक कार उसके सामने आकर रुकी और कार सवार बदमाशो ने उसे जबरदस्ती कार में उठाकर ले जाने का प्रयास किया।
इस दौरान हुई छीना  झपटी पर कार से बदमाश ने फायरिंग कर दी। परंतु अपना प्रयास असफल होने के बाद कार सवार बदमाश आईएसबीटी की ओर भाग गए । युवती ने कार का नंबर पुलिस को बताते हुए शिकायत दी। युवती की शिकायत पर पटेल नगर पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।  कार के नंबर के जरिए पुलिस कार सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *