नेपाली मजदूर ने सड़क से लगाई छलांग
चमोली। जोशीमठ के समीप झड़कुला में नेपाली मजदूर ने सड़क से छलांग लगा कर जीवनलीला समाप्त कर दी। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। जोशीमठ पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को पूर्वाह्न करीब 10.50 बजे युद्धबीर सिंह नेगी ने सूचना दी कि झड़कुला में एक व्यक्ति ने सड़क से छलांग लगा दी है।
सूचना पर तत्काल थाने से पुलिस बल मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा। मौके पर कमल बहादुर घर्ती का शव सड़क से 300 मीटर नीचे मिला। मृतक की शिनाख्त नेपाल के जिला प्यूठान के खबंग गांव के रू प में हुई है। एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम शव को झड़कुला सड़क मार्ग पर लाई। मृतक कमल बहादुर के शव को पंचायतनामा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेज दिया गया।