घनसाली में 10 दिवसीय हेरीटेज टूर गाइड कार्यशाला का शुभ आरम्भ
सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली।
जब टूटने लगे हौसला तो बस यह याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
घनसाली विधानसभा के प्रथम व्यक्ति शक्ति लाल शाह ने आज सैनिक विश्रम ग्रह घनसाली में हेरीटेज टूर गाइड कार्यशाला का शुभारंभ किया हैं ।
विधायक श्री शाह के द्वारा इस कार्यशाला के माध्यम से हेरिटेज टूर की योजना को धरातल पर उतारने का आह्वान किया है ताकि भिलंगना की धरोहर से शैलानी परिचित हो सके ।
इस 10 दिवसीय कार्यशाला में 30 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण 10 दिन तक चलेगा जिसमे क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
प्रशिक्षुओं को हेरिटेज टूरिज्म और हेरिटेज टूर गाइड की प्रस्तुति, व्यवहार, संचार, उत्तराखंड विरासत स्थल के रूप में तथा सतत और जिम्मेदार पर्यटन आदि विभिन्न पक्षों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रतिभागियों को ट्रेनिंग के पश्चात पर्यटन विभाग एवं पर्यटन और आतिथ्य कौशल परिषद द्वारा प्रत्येक प्रतिभागी को सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे ।
विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर हेरिटेज टूर गाइड के रूप में कार्य करने वाले स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार उपलब्ध होगा।
इस कार्यशाला से नई रचनात्मक पहल के लिए विधायक ने सीमा शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट , प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश बजनियाल , बिशन चंद , भारतीय जनता पार्टी के हुलाना खाल मंडल के मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र सजवाण आदि सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।