परिवार से नाराज युवती ने गंगनहर में लगाई छलाग
रुड़की। परिवार से नाराज होकर एक युवती ने गंग नहर में चलांग छलाग लगा दी। युवती को गंग नहर में डूबता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर लग गई। जलवीर मोनू ने अपनी जान पर खेल कर युवती को बड़ी मशक्कत के बाद गंगा नहर से सकुशल बाहर निकाला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया गया है कि एक युवती का किसी बात को लेकर अपने परिजनों से विवाद हो गया था। वह नाराज होकर घर से निकल गई और सोलानी पार्क के पास बैठ गई। बताया गया है कि इसी दौरान अचानक युवती ने गंग नहर में छल्लांग लगा दी।
युवती को डूबता देख आसपास के काफी लोग मौके पर जमा हो गए। इसी दौरान झोपड़ी पट्टी में रहने वाले जलवीर मोनू मौके पर पहुंचा और उसने युवती को बचाने के लिए गंग नहर में छल्लांग लगा दी। बड़ी मशक्कत के बाद जलवीर युवती को सकुशल गंग नहर से बाहर निकाल लाया। इसी दौरान किसी ने मामले की सूचना सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के परिजनों को मौके पर बुलाया और फिर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया।