बिजली विभाग के जेई ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र के कंडोली में रहने वाले बिजली विभाग के जेई ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। रायपुर पुलिस मामले मे आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है ।
रायपुर पुलिस के अनुसार आज सिटी कन्ट्रोल रूम से सूचना मिल कि कण्डोली गली नबर 01 रायपुर में एक शख्स ने फांसी लगा ली है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची । मौके पर जानकारी मिली कि विनोद नेगी (46) पुत्र राजपाल नेगी निवासी लेन नंबर 3 कण्डोली रायपुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है । जिसे उसके परिजन मैक्स अस्पताल ले गए।
अस्पताल मे चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। रायपुर पुलिस ने मृतक की पंचायतनामे की कार्यवाही की । जानकारी करने पर पता चला कि मृतक बिजली विभाग में सब स्टेशन माजरा पटेलनगर देहरादून में जेई के पद पर नियुक्त था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।