सरस्वती मंदिर इंटर कालेज मैगाधर में खेल महाकुंभ का आयोजन
सत्य प्रकाश ढौंडियाल
घनसाली। आज सरस्वती मंदिर इंटर कालेज मैगाधर में खेल महाकुंभ का आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि अजय कुमार आर्य ने दीप जलाकर कार्यकर्म का उद्घाटन किया तथा खेल महा कुम्भ के आयोजकों के शुभकामनाएं दी कहा खेल जीवन के लिए महत्व पूर्ण है जिससे बच्चों में आत्म बल और कौशल के साथ मानसिक बौद्धिक विकास सम्भव है।
सुभारंभ में खेल को लेकर छात्रों को दिए महत्वपूर्ण सुझाऊ सभी सदस्यों एवम उपस्थित शिक्षकों , बच्चो का उत्साह वर्धन किया है और भविष्य की सुभ कामनाएं दी। खेलमहा कुम्भ में कबड़ी, खो _खो, चका , भाला फेंक, आदि गेम्स आयोजित हुए।
इस दौरान प्रधान्याचार्य गणेश बडोनी, राजेश डंगवाल, मुख्य अतिथि अजय कुमार आर्य आदि कई शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।