चिन्यालीसौड़ में कार ने दो बालिकाओं को कुचला, एक हायर सेंटर रेफर
उत्तरकाशी। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवीसौड़ मेले से लौट रही दो लड़कियों को एक कार चालक ने बैक करते समय कुचल दिया। जिसमें एक बालिका के गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। जबकि एक बालिका को सामान्य होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ से घर भेज दिया गया। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, जागृति पुत्री स्वर्गीय महाजन व आंचल बिष्ट पुत्री देवेंद्र बिष्ट देर शाम देवीसौड़ मेले से अपने गांव अनोल घाटी जा रहे थे। थकावट होने पर वे दोनों भेरू देवता मंदिर के पास बैठ गए। तभी एक गाड़ी बैक होते समय दोनों ऊपर चढ़ गई।
घायल अवस्था में दोनों बालिकाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौर लाया गया, जहां पर जागृति की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया। थाना अध्यक्ष धरासू प्रमोद उनियाल ने बताया कि घटना रविवार शाम की है, लेकिन इसकी रिपोर्ट अब तक थाने में दर्ज नहीं की गई है।