नशा मुक्ति अभियान के लिए आरवी सिंह हुए सम्मानित
सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली।ढुंग मंदार की महिला मंगल दल ने तथा ग्राम ढुंग पट्टी ढुंगमंदार के जनप्रतिनिधियों के सौजन्य से नशामुक्ति कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिए ढुंग गांव की महिलाओं एवं महिला मंगल दल के द्वारा आर बी सिंह को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया जिसमे उन्होंने समाज में बढ़ते नशे के प्रकोप कोनई पीढ़ी गलत रह पर जा रही है जिसके लिए हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि अपने नोनिहालो को नशे की दुनिया से दूर रखें हम नशा नहीं जिंदगी चाहते है । तत्पश्चात ढुंग के महिला मंगल दल एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा नशामुक्ति के लिए श्री सिंह को सम्मानित किया गया इसके लिए आरवी सिंह ने सभी शुभचिंतकों का दिल की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं। और नशा मुक्ति मुहिम में शामिल हो कर लोगो को प्रेरित किया है।
इस दौरान ओमप्रकाश भुजवान जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा गोविंद सिंह रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल साहब सिंह कुमाई पूर्व प्रमुख लोकेंद्र दत्त जोशी एडवोकेट केसर सिंह रावत विजय सिंह खरोला सुरेश शाह अमित दुबे तथा दुंग मंदार गांव के सम्मानित प्रतिनिधीगण एवं महिला मंगल दल की पदाधिकारी गण मौजूद रहे।