रजनी भंडारी की बहाली पर कांग्रेसियों ने की आतिशबाजी
जोशीमठ। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को हाईकोर्ट द्वारा बहाल किए जाने पर सीमांत विकासखंड जोशीमठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीराम चौराहे में भाजपा के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण भी किया।
हाईकोर्ट द्वारा रजनी भंडारी को अध्यक्ष पद पर बहाल करने पर कांग्रेसियों का कहना था कि भाजपा द्वारा एक वर्ष पूर्व भी झूठे आरोप लगाकर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को बर्खास्त किया था। उस समय भी हाईकोर्ट ने उन्हें बहाल कर दिया था। इसके बाद भी भाजपा सरकार विधान सभा चुनाव में मिली हार के चलते खीझ उतारती रही। भाजपा ने दुर्भावनावश रजनी भंडारी को कुछ समय पूर्व पुन: झूठे आरोप लगाकर उन्हे पद से हटा दिया था। इसे हाईकोर्ट ने गलत करार दिया है।
कहा कि रजनी भंडारी का एक बार फिर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होना बताता है कि भाजपा लगातार लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास कर रही है। इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उत्साहित कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर मिठाइयां भी बांटी।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष विक्रम फस्र्वाण, नगराध्यक्ष हरेंद्र राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, नैनी भंडारी, प्रदीप भट्ट, लक्ष्मी लाल, मातवर रावत, करण सिंह, विपिन लाल, शंकर राणा, महेंद्र नंबूरी आदि मौजूद रहे।