रविदास जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग
देहरादून। रोशनी जन सेवा संस्था के संथापक व अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आगामी 24 फरवरी को रविदास महाराज जी का प्रकाशउत्सव हर वर्ष की भांति इस बार भी हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा।
जायसवाल ने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि जिस प्रकार से श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन भारत में एक दिवसीय छुट्टी की घोषणा की गई थी उसी गुरुओं के गुरु जगतगुरु रविदास जन्मदिवस पर भी एक दिवसीय छुट्टी की घोषणा कर अनुसूचित जाति समाज को ही नहीं बल्कि सर्व समाज को एक तोहफे के रूप दे जिससे सर्व समाज के लोग अपने जगतगुरु जी की जयंती समारोह में जाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके और पूरे देश एक संदेश जाए कि जगतगुरु रविदास जयंती समारोह पर भारत सरकार ने राम प्राण प्रतिष्ठा की तरह ही रविदास जयंती मनाने के लिए पूरे देश में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है हम यह अपने समाज की ओर से उत्तराखंड सरकार से और भारत सरकार से दोनों से कर रहे हैं कि इक दिन का अवकाश घोषित किया जाए।उन्होंने कहा कि उस दिन सभी प्रदेशो में शराबबंदी की घोषणा भी की जानी चाहिए।