मोदी लहर अब खत्म हो चुकी : आर पी ध्यानी
पौड़ी। उत्तराखंड कांग्रेस विचार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी ध्यानी ने एक भेंट वार्ता में कहा कि अब देश में मोदी लहर खत्म हो चुकी है और कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बन रही है।
मोदी सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है देश पर 205 लाख करोड़ से अधिक कर्ज हो चुका है सारी संवैधानिक संस्थाओं खत्म करते हुए देश की वैश्विक स्तर की सैन्य व्यवस्था से लेकर न्यायपालिका तक की संवैधानिक स्वतंत्रा को अपनी बैचारिक व्यवस्था के अनुरूप उनकी कार्यशैली को तय कर दिया है।
देश के स्वतंत्र ताने बाने को खत्म करने वाले बिचार को खत्म करना चाहिए यह जिम्मेदारी देश के जागरूक मतदाता की है जो आज के दौर में निभाती हुई नजर आ रही है ।
ध्यानी ने आमजन से अपील की देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था यानी अपनी स्वतंत्रता को बचाने के लिए कांग्रेस को वोट दें ताकि आपके वर्तमान को भविष्य न कोसे ।