रेविदा भट्ट ने किया स्कूल का और घर का नाम रौशन
देहरादून। हाई स्कूल परीक्षा आई सी एस ई वोर्ड परीक्षा परिणाम में आर्यन स्कूल देहरादून की छात्रा रेवती भट्ट ने 95 प्रतिशत अँक प्राप्त कर विधालय औरघर का नाम रौशन किया है।
इन गौरव के पलों को लाने के बीच छात्रा को हैड इन्जरी से भी जूझना पडा़।सड़क दुर्घटना में घायल होने के बावजूद भी बिटिया अपने लक्ष्य से नहीं डिगी और अपार सफलता प्राप्त की।
छात्रा की मम्मी बाबी भट्ट ने समाचार पत्र को बताया इस सफलता में बिटिया का साहस और धैर्य बहुत काम आया हैड इँजरी ग्रैड 4 होने और बिटिया का कोमा में चले जाने के बाद और पूरी तरह स्वस्थ होने तक का समय बहुत कष्टकारी रहा।
भट्ट कहती हैं जब उन्होंने अपनी बिटिया का नाम मैरिट सूची में देखा और अच्छे नँबरों में उत्तीर्ण होना देखा तो अपार प्रसन्नता हुई,हमारी बिटिया ने स्कूल का नाम तो रौशन किया ही साथ ही हमारे घर का नाम भी रौशन किया है।घर में बधाईयाँ और खूब मिठाईयाँ बँट रही हैं।समाचार पत्र बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।