विकासनगर। स्कूटी व डम्पर की टक्कर में स्कूटी सवार सिपाही की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
गत दिवस गुरूवार की देररात्रि सहसपुर के रामपुर बडा गोहर से 100 मीटर आगे सेलाकुई की तरफ एक स्कूटी व डम्पर आपस में भिड़ गए। सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्कूटी सवार नवीन राणा (32) पुत्र कंदन सिंह राणा निवासी ग्राम बागी (मोहताड) थाना मोरी जिला उत्तरकाशी हाल आईआरबी द्वितीय झाझरा गंभीर रूप से घायल पाए जाने से उसे ग्राफिक एरा अस्पताल भिजवाया गया। जहां डाक्टरो द्वारा नवीन राणा को मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के सम्बंध में उच्चाधिकारियों व मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी। तथा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक उत्तराखंड पुलिस में तैनात था।