युवक ने फांसी लगाकर जान दी
देहरादून। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के बडोवाला शिमला बाईपास मे किराए पर रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मूल रूप से बागेर का रहने वाला था। पुलिस ने मामले मे जरूरी कानूनी कार्रवाई की।
पटेलनगर पुलिस के अनुसार आज सिटी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि किसी युवक ने बड़ोवाला शिमला बायपास क्षेत्र में फांसी लगा ली है। जिस पर चौकी आईएसबीटी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर पाया कि एक युवक पंखे पर फंदा लगाकर लटका हुआ था।
उसकी पहचान दीपक सिंह दानू (21) पुत्र मोहन सिंह दानू निवासी ग्राम कालो पोस्ट ऑफिस बढ़िया कोट तहसील कपकोट जिला बागेर के रूप मे हुई। हाल मे वह मकान मालिक चिंतामणि भट्ट निवासी तुलसी लोक कश्यप भगवती एनक्लेव शिमला बायपास बड़ोवाला रोड पर किराए पर रहता था। उसे उतार कर आपातकालीन सेवा 108 के जरिए जिला अस्पताल कोरोनेशन आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा गया है।