कनखुल गांव के सुमित की डूबने से मौत
चमोली। कर्णप्रयाग ब्लाक के कपीरी पट्टी के कनखुल गांव के युवक सुमित की नदी में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कपीरी पट्टी के कनखुल तल्ला के युवक अभिषेक पुत्र योगेंद्र सिंह तथा प्रियांशु सिंह पुत्र राम चंद्र सिंह ने लंगासू पुलिस चौकी को सूचना दी कि वे लंगासू के समीप बहने वाले एक गदेरे में नहाने गए थे।
नहाने के दौरान ही उनका दोस्त कनखुल गांव निवासी सुमित पुत्र लखपत कंडवाल गदेरे में डूबने लगा। दोनों युवकों ने सुमित को डूबने से बचाने का प्रयास किया किंतु वह हाथ नहीं लग पाया। पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डूबे युवक के शव को नदी से बाहर निकाली।
इस घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इससे गांव में मातम पसर गया है।