चट्टान की जद में आने से दो की मौत
चमोली। बदरीनाथ हाईवे पर चटवापीपल के पास बुलेट मोटर साइकिल पर चट्टान से पत्थर टूटने के कारण दो की मौत हो गई।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रात: 10.20 बजे चटवापीपल के पास एक बुलेट मोटर साइकिल (यूके 14 टीए 7060) में सवार हैदराबाद के निर्मल शाही (36) पुत्र रामकृष्ण व सत्य नारायणा (50) बदरीनाथ धाम की यात्रा से लौट कर वापस जा रहे थे कि यकायक चट्टान टूट गई।
इस कारण दोनों तीर्थयात्रियों के चट्टान की जद में आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस, एसडीआरएफ तथा प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। दोनों शवों को निकाल कर मोर्चरी में भेज दिया गया है। इस दुखद खबर से लोग मौके पर पहुंचे किंतु दोनों की मौत से बचाव कार्य की नौबत ही नहीं आई।