G-KBRGW2NTQN भिलंगना ग्रामीण आजीविका विकास संस्था ने तिनगढ़ आपदा राहत शिविर मे पहुंचकर पीड़ितों का जाना हाल – Devbhoomi Samvad

भिलंगना ग्रामीण आजीविका विकास संस्था ने तिनगढ़ आपदा राहत शिविर मे पहुंचकर पीड़ितों का जाना हाल

भिलंगना ग्रामीण आजीविका विकास संस्था ने तिनगढ़ आपदा राहत शिविर मे पहुंचकर पीड़ितों का जाना हाल
पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री 

सत्यप्रकाश ढौंडियाल

टिहरी गढ़वाल /घनसाली।टिहरी जिले में सामाजिक सरोकार मे अग्रणी भूमिका निभा रही सामाजिक संस्था भिलंगना ग्रामीण आजीविका विकास संस्था घनसाली ने विनकखाल राहत शिविर में पहुंचकर तिनगढ़, तोली गांव के आपदाग्रस्त लोगो से मुलाकात की। आपदा प्रवाहित क्षेत्र तीनगढ़ गांव में सहयोग के लिए आम नागरिकों उद्यमियों सामाजिक विधों से अपील करते हुए कहा कि आपदा क्षेत्र में आप सभी लोग अपने स्तर सेमानवता के लिए सहयोग करें ।

इसी के क्रम में आज ज्योति प्रकाश गैरोला व सहयोगियों के साथ तीनगढ़ क्षेत्र में आपदा राहत पहुंचाने के लिए हाथ बंटाया हैं।

इस दौरान आपदा पीड़ितों से मिलकर संस्था के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला , सत्यप्रकाश ढौंडियाल सचिव , संगीत राणा सदस्य ने यथा संभव पीडितों को मदद का भरोसा दिया है।

वहीं संस्था के सदस्यों द्वारा पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी गई इस दौरान संस्था अध्यक्ष की अगवाई में भिलंगना विकासखंड के प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल , प्रदेश सह संयोजक अनु मोर्चा भाजपा, के ओम प्रकाश भुजवान ,नरेश कुमाई प्रधान , ओबीसी मोर्चा भिलंगना, भाजपा कार्यकर्ता हीरालाल भट्ट ,सुरेन्द्र तिवारी, मोहित शाह नगर अध्यक्ष अनु मोर्चा बीजेपी तथा क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

दौरान ओम प्रकाश भुजवान प्रदेश सह संयोजक अनु मोर्चा भाजपा के द्वारा आपदा प्रभावितो के लिए सरकार के द्वारा दी गई व्यवस्था और मदद की सराहना करते हुए आपदा प्रभावितों का दुख दर्द जाना है और आपदा प्रभावितों को हर समय मदद देने की आश जताई है।

इसी दौरान प्रधान संगठन भिलंगना के दिनेश भजनियाल ने कहा उत्तराखंड सरकार ने तत्काल आपदा पीड़ितों के दर्द को जाना और हर सहयोग के लिए हर समय तैयार है साथी आपदा पीड़ितों को उनके सही स्थान पर स्थापित के लिए भूमि के चयन की प्रक्रिया जारी है जो लोग आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचा रहे सभी संस्थाओं एवं पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गैरोला , ओमप्रकाश भूजवान, दिनेश भजनियाल , नरेश कुमाई मोहित शाह, संगीता ,उषा सत्यप्रकाश ढौंडियाल आदि कई लोग मौजूद रहे। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *