कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी रंजना रावत के समर्थन में एक बड़ी रैली आयोजीत
कोटद्वार। आज कोटद्वार में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी रंजना रावत के समर्थन में एक बड़ी रैली हुई जिसमें कोटद्वार कांग्रेस अध्यक्ष विनोद डबराल , रंजना रावत , कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ उत्तराखंड के उपाध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी , उत्तराखंड कांग्रेस विचार विभाग के उपाध्यक्ष आर पी ध्यानी , कर्नल राजदर्शन सिंह रावत , जिला पौडी की महिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि पटवाल व कोटद्वार नगर निगम के 40 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के साथ आदि कांग्रेस पदाधिकारियों व सैकडों कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग लिया और रंजना रावत को सफल बनाने का संकल्प लिया।