उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सीएम ने दिलाई शपथ
पत्रकार कल्याण कोष को बजट शीघ्र किया जाएगा पांच करोड़ से दस करोड़
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सव्रे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा इस समारोह में उपस्थित होकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मैं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि वे अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने आगे कहा, मैंने हमेशा कलम को सशक्त माध्यम माना है। मेरी बचपन की इच्छा थी कि मैं कलम का सिपाही बनकर समाज का दर्पण बनूं।
उन्होंने कहा सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और शीघ्र ही प्रेस क्लब के लिए नए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इसके लिए सूचना महानिदेशक को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष के बजट को पांच करोड़ से बढ़ाकर दस करोड़ किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के दिवंगत पत्रकार गिरिश भंडारी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा पत्रकारिता जगत ने एक कर्मठ साथी को खो दिया है। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर गिरिश भंडारी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इससे पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, महामंत्री सुरेंद्र सिंह डसीला, संयुक्त मंत्री अभय सिंह कैंतुरा व रश्मि खत्री, कोषाध्यक्ष अनिल चंदोला, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा समेत सदस्य कार्यकारिणी मोहम्मद असद, शूरवीर सिंह भंडारी, पंकज भट्ट, योगेश रतूड़ी, रमन कुमार जायसवाल, मनबर सिंह रावत, किशोर रावत व दीपक बड़थ्वाल ने शपथ ग्रहण की। कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल और सदस्य कार्यकारिणी संदीप बड़ोला व्यक्तिगत कारणों से समारोह में शामिल नहीं हो सके।
प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डा. देवेंद्र भसीन और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आासन दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री सुरेंद्र सिंह डसीला ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व महामंत्री सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।