G-KBRGW2NTQN उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से – Devbhoomi Samvad

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से

रामनगर में परीक्षा समिति की बैठक में किया गया एलान, तैयारियां तेज करने के निर्देश
रामनगर। प्रदेश में इस वर्ष हाई स्कूल तथा इण्टर की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से आरम्भ होकर 11 मार्च को समाप्त होंगी। हाई स्कूल तथा इण्टर की बोर्ड परीक्षाएं एक ही दिन 21 फरवरी से शुरू होकर एक ही दिन 11 मार्च को समाप्त होंगी। बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर शनिवार को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के मुख्यालय स्थित सभागार में परिषद के सभापति एसबी जोशी की अयक्षता में वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम निरारित किए जाने के लिए परीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में परीक्षा समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की सैद्धान्तिक परीक्षाएं दिनांक 21 फरवरी, 2025 से आरम्भ होकर 11 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी।

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट 2025 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिनांक 16 जनवरी, 2025 से 15 फरवरी, 2025 के मय सम्पादित की जायेगी। बैठक में परिषद के सभापति डा. एसबी जोशी, सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी, परीक्षा समिति के सदस्य अजय शंकर कौशिक एवं रजनी नेगी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *