घर से लापता महिला की लाश झाडियों में मिली
ऋषिकेश। लेवर कालोनी पार्किंग आईडीपीएल के पास झाडियो एक महिला शव मिलने सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव से तीव्र दुर्गन्ध आ रही थी। जिससे देखकर लग रहा है कि शव करीब 20 से 25 दिन पुराना है। जांच के लिए मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाया गया।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश मौके पर पहुँचे तथा आस-पास के लोगो से घटना के संबंध में पूछताछ कर जानकारी ली गयी। मौके पर शव की शिनाख्त के प्रयास किये गये पर शिनाख्त नहीं हो पाई। शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्यावाही एम्स लाया गया।
मृतक महिला के सम्बंध में जानकारी के लिए कोतवाली ऋषिकेश तथा जनपद के अन्य थानों पर पंजीकृत गुमशुदगियो का अवलोकन किया गया, तो कोतवाली ऋषिकेश पर 25 दिसंबर को को दर्ज गुमशुदगी में पता चला है कि आशा देवी(54) पत्नी चन्द्रमोहन ठाकुर निवासी खदरी श्यामपुर ऋषिकेश लापता है।
मृतक महिला की शिनाख्त कराने के लिए लापता महिला के परिजनो को मौके पर बुलाया गया परिजनो द्वारा महिला की शिनाख्त आशा देवी पत्नी चन्द्रमोहन ठाकुर के रूप में की गयी। पुलिस द्वारा घटना के सभी संभावित पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है।