कोटद्वार। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने बलभद्रपुर, हरि सिंहपुर, नया गांव में जनसम्पर्क कर जनता से वोट मांगा। उन्होंने कहा कि महिलायें अपना आर्शिवाद देकर कांग्रेस का समर्थन करे। कांग्रेस प्रत्याशी ने घर-घर जाकर जनता से अपील की कि वे नारी शक्ति को अपना आर्शीवाद देकर कांग्रेस को जीतायें और विकास की ओर बढ़ें।
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने कहा कि भाजपा के नेता नारी शक्ति के अपमान में बयानबाजी कर रहे हैं। जिसका सीधा जवाब जनता 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर देगी। उन्होंने कहा कि जनता के आर्शीवाद से उन्हें जो अपार जनसमर्थन मिल रहा है वह जीत में तब्दील होगा और कोटद्वार विकसित नगर निगम बनाया जायेगा।
इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ के शंकेर प्रसाद सेमवाल, पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा, मदन सिंह रावत, बलवीर सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह रावत, सुनील सेमवाल, गजेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र रावत, सुनीता देवी, मानेरी देवी, सुनीता देवी, गीता देवी सहित कई महिलाओं ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। पाषर्द प्रत्याशी नईम अहमद ने कहा कि कांग्रेस को कोटद्वार में अपार जनसमर्थन मिल रहा है जो जीत में तब्दील होगा।