रेलवे ने बनाया श्रीनगर में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस अस्पताल
रेलवे की मदद से अत्याधुनिक उपकरणों से लैस अस्पताल श्रीनगर में बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही रेलवे उक्त अस्पताल को प्रदेश सरकार के हवाले करेगा। इसके अलावा श्रीनगर में रेलवे की मदद से ही खूबसूरत स्टेडिमय भी बनाया जाएगा। यह बात सहकारिता मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कही।
सहकारिता मंत्री डा.धन सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अंतर्गत श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के काश्तकारों एवं कृषकों के मुआवजा स्वीकृति एवं सीएसआर फंड के तहत स्वीकृत विकास कार्यो की प्रगति को लेकर विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की गई। बैठक के बाद सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि रेलवे द्वारा श्रीनगर में 52 बेड का अस्पताल बन चुका है जो जल्द ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग को मिल जायेगा। इसके अलावा श्रीकोट में एक हजार क्षमता वाला स्टेडियम का निर्माण भी किया जायेगा, जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। वहीं उन्होंने बताया कि सभी प्रभावितों को मानकों के अनुरूप मुआवजा वितरण का कार्य भी जारी है।