राज्य आंदोलनकारियों से 23 सितंबर को देहरादून चलो का आह्वान
देहरादून। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राज्य आंदोलनकारी धीरेन्द्र प्रताप ने आंदोलनकारियों का आह्वान किया है कि वे 23 सितंबर को देहरादून चलें। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा है कि खटीमा व मसूरी कांड की 26वीं बरसी पर एक व दो सितंबर को राज्य आंदोलनकारियों को हृदय से नमन।
उन्होंने आंदोनकारियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है कि वे 1 और 2 सितंबर को आप सभी अपने-अपने स्थानों पर खटीमा और मसूरी के शहीदों को विनम्रता पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करें। वही जो कार्यक्रम समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डा. विजेंद्र पोखरियाल ने शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण का दिया है उसका भी सभी लोग पालन करे। कम से कम समिति के सभी पदाधिकारी 1-1 वृक्षारोपण अवश्य करें। समिति के अध्यक्ष हरिकृष्ण भट्ट एक दल के साथ खटीमा शहीद स्मारक में 1 सितंबर को मौजूद रहने के लिए रवाना हो गये हैं। धीरेन्द्र प्रताप स्वयं 2 सितंबर को मसूरी शहीद स्मारक पर उपस्थित होंगे। कल दून में खटीमा के शहीदों और देहरादून के राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय रंजीत सिंह वर्मा के स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन भी होना है। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा है कि हमें अपने शहीदों के सम्मान की प्रक्रिया को जारी रखना है। संगठन की ओर से 23 सितंबर के कार्यक्रम की पहले ही घोषणा हो चुकी है। इसलिए सभी लोग 23 सितंबर को देहरादून पहुंचें।