श्रीदेव सुमन विवि की परीक्षाएं 14 सितम्बर से,कोविड-19 की गाइड लाइन का होगा पालन
देहरादून। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विविद्यालय ने परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। विवि की परीक्षा 14 सितम्बर से शुरु होकर 12 अक्टूबर को समाप्त होगी। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाएगा।
श्रीदेव सुमन विविद्यालय व्यावसायिक पाठय़क्रमों के स्नातक व स्नातकोत्तर के अंतिम सेमेस्टर व स्नातक प्रथम वषर्, बीएड की मुख्य परीक्षा की तिथि तय कर दी है। साथ ही विविद्यालय ने 14 सितम्बर से शुरू होने वाली परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। परीक्षा के दौरान एमएचआरडी, यूजीसी व प्रदेश सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का पालन किया जाएगा।
कुलपति डा. पीपी ध्यानी के मुताबिक इस वर्ष परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी एवं परीक्षा ओएमआर सीट के माध्यम से कराई जाएगी। परीक्षा को नकल विहीन संचालित करने के लिए नकल विरोधी उड़न दस्तों का गठन किया गया है। इसके अलावा उत्तर पुस्तिकाओं (ओएमआर सीट) के लिए विभिन्न शहरों में संकलन केन्द्र बनाए गए है। सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रभारियों को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया है।