अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के बयान से केदारघाटी की जनता में उबाल
रुद्रप्रयाग। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अभिनेता के ड्रग्स लेने की बात कही है, मगर जिस होटल में अभिनेता रह रहे थे और जिस जगह पर शूटिंग हो रही थी, वहां के लोगों साफ तौर पर कहना है कि उन्होंने कभी भी अभिनेता को ड्रग्स जैसी कोई चीज लेती हुई नहीं देखी।
बता दें कि वर्ष 2017 के सितम्बर माह में फिल्म केदारनाथ की शूटिंग केदारघाटी क्षेत्र के त्रियुगीनारायण, केदारनाथ, चोपता सहित अन्य क्षेत्रों में की गयी थी। इस दौरान फिल्म की पूरी टीम केदारघाटी के सीतापुर स्थित शिवालिक होटल में रूकी थी। करीब एक माह तक यहां फिल्म केदारनाथ की शूटिंग की गयी। शिवालिक होटल से ही फिल्म की पूरी टीम शूटिंग स्थल पर जाती थी, जबकि त्रियुगीनायण में शूटिंग का काफी हिस्सा शूट किया गया। यहां पर रामबाड़ा बनाया गया था, जो वर्ष 2013 की आपदा के समय तबाह गया था। फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मंशूर का शानदार किरदाया निभाया, जो घोड़ा-खच्चर संचालक था। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने उन पर फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान ही ड्रग्स लेने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में थे और फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के समय से ही उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू किया। उनके इस बयान के बाद केदारघाटी के लोगों में उबाल आ गया है। शिवालिक होटल के कर्मचारी देवेन्द्र कनियाल ने बताया कि केदारनाथ की शूटिंग के समय फिल्म की पूरी यूनिट शिवालिक होटल में रूकी थी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत रूम नम्बर 506 में रहते थे और उनकी रूम की सर्विस और सफाई का जिम्मा उन पर था। उन्होंने बताया कि वे सुबह के समय रूम की सफाई करवाया करते थे और अभिनेता को खाना भी दिया करते थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने अभिनेता को कभी भी नशीला पदार्थ लेते हुए नहीं देखा और ना ही ऐसा महसूस किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के केदारघाटी में नशीला पदार्थ नहीं मिलता है और ना ही इस स्थान पर आकर कोई ऐसा काम करने की सोच रख सकता है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मृदुभाषी और व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे। उनके निधन से केदारघाटी की जनता भी शोक में है। वहीं दूसरी ओर त्रियुगीनारायण निवासी आशीष गैरोला ने कहा कि सुबह के समय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री सारा अली खान सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर वॉक किया करते थे। इस दौरान उन्हें जो भी मिलता था, उनसे वे हेल्लो-हाई भी किया करते थे। वे सभी से मिलते थे और उनके साथ सेल्फी भी लेते थे। उनका व्यवहार यहां के लोगों को काफी पसंद आया। उन्होंने कहा कि सामान्य परिवार से जन्म लेने वाले व्यक्ति का व्यवहार सदैव एक जैसा ही रहता है। चाहे फिर वह किसी भी मुकाम पर पहुंच जाय, लेकिन वह अपनी आदतों से सबका दिल जीत लेता है। ऐसे ही कुशल व्यक्तित्व के धनी थे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत। उन्होंने कहा कि केदारघाटी में शूटिंग के दौरान उन्होंने कोई भी नशीला पदार्थ नहीं लिया। उन पर केदारनाथ शूटिंग के दौरान ड्रग्स लिए जाने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। उनकी मौत से क्षेत्र की जनता आज भी सदमें में है।