जनपद में कोरोना पॉजिटिव के 48 नये मामले, संक्रमितो का आंकड़ा पहुंचा 1432
नई टिहरी। जिला एक वार जीरो जोन घोषित होने बाद फिर से जिले में संक्रमितो की संख्या मे राहत मिलती नजर नही आ रही है ।रविवार सांय तक जिले मे 48लोगो के संक्रमित मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितो का यह आंकड़ा 1432 पहुंच गया है । खासबात यह है कि इस समय अधिकांस सक्रमित कन्टेंनमेंट जोन से ही मिल रहे है। टिहरी जनपद में प्रवासियो का आने का सिलसिला तो रूक गया लेकिन जिले के भीतर कम्युनिटी संक्रमण के फैलने के आसार बढ़ गये है खासकर प्रदेश के अन्य जिलो से आने वाले लोग भी कम्युनिटी सक्रमण के लिये जिम्मेदारी माने जा रहे है ।
जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार में रविवार को सांय तक आई कोरोना रिपोर्ट में 48 और व्यक्ति पोजिटिव पाये गये। जिले में अब तक मिले पोजिटिव संक्रमितो की संख्या अब 1432 हो गई है। राहत की बात यह है कि 1091 लोग इलाज के बाद घर लौट चुके है और स्वस्थ्य है । जबकि इलाज के लिए अब नये संक्रमितो में 339 लोग अस्पतालो में आइसोलेशन में भर्ती है ।रविवार को जिले से 927 और नये सेम्पल जांच के लिए भेजे गये ।