पांचवी पास निकला फर्जी कंपनी का निदेशक
रायवाला। फर्जी कंपनी खोलकर आरडी, एफडी मैच्योरिटी के नाम पर लोगों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले कंपनी के प्रबंध निदेशक और निदेशक को रायवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रायवाला में फर्जी कंपनी चलाकर लोगों का लाखों रूपए हड़पने वाले कंपनी का प्रबन्धक निदेशक कमल भारती बीए व निदेशक नसीमुद्दीन महज पांचवी पास निकला। इस बात का खुलासा पुलिस जांच के दौरान हुआ। पुलिस ने बताया कि कमल भारती पहले एक कोरियर कंपनी में कार्य करता था और नसीमुद्दीन दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। पूर्व में दोनों लोग एक फाइनेंस कंपनी में एजेंट के तौर पर भी काम कर चुके है। पुलिस जांच में पता चला है कि उक्त फाइनेंस कंपनी का संचालक धोखाधड़ी के आरोप में जेल चला गया जिसके बाद इन दोनों से खुदकी एक कंपनी खोल ली। जनवरी 2018 में खोली गयी इस कंपनी का नाम कैलाशी विजन प्रोडय़ूसर रखा गया।