रुद्रप्रयाग में कोरोना का बढ़ता जा रहा है कहररविवार को मिले 30 नये मामले
रुद्रप्रयाग। रविवार को जनपद में कोरोना पॉजिटिव के 30 मामले सामने आए हैं। जिनमें 14 व्यक्ति अगस्यमुनि स्थित एक ही भवन में निवास करने वाले शामिल हैं, जबकि जनपद के संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रह रहे 11 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपरेट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि रविवार को प्राप्त कोविड-19 नमूनों के परिणाम में 30 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जनपद के बाहर से आए 11 लोग भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी 11 लोगों को संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। साथ ही नगर पालिका परिषद में कार्यरत एक कर्मचारी, जयमंडी निवासी एक व रौंठिया जवाड़ी निवासी एक व्यक्ति के कोरोना पॉॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को आइसोलेशन में रखकर उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।